इस वर्ष भी नहीं होंगे छात्र संघ चुनाव

By: Aug 18th, 2017 12:10 am

एचपीयू ने लिया अप्रत्यक्ष रूप से ही एससीए चुनाव करवाने का फैसला

NEWSशिमला— हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय व इससे संबद्ध करीब 136 कालेजों में इस बार भी छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन बीते तीन वर्षों की तरह इस बार भी छात्र संघ चुनावों को अप्रत्यक्ष रूप से ही करवाएगा। चुनावों को अप्रत्यक्ष यानी मनोनयन के आधार पर इस सत्र करवाने का फैसला गुरुवार को एचपीयू की कार्यकारिणी परिषद की बैठक में लिया गया। इस फैसले के आधार पर एचपीयू सहित कालेजों में मैरिट के आधार पर ही एससीए का गठन होगा। विश्वविद्यालय ने प्रदेश भर में छात्र संघ चुनाव बीते तीन सालों से बंद किए हैं। हालांकि छात्र संगठन तो विश्वविद्यालय सहित कालेजों में सक्रिय हैं, लेकिन इनके चुनाव नहीं करवाए जा रहे हैं। प्रशासन लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के तहत ही अप्रत्यक्ष चुनाव करवा कर एससीए अध्यक्ष सहित चारों पदाधिकारी और विभाग व कक्षा प्रतिनिधियों का चयन कर नए सत्र के लिए एससीए का गठन करता है। इस सत्र भी इसी आधार पर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कार्यकारिणी परिषद में लिए गए फैसले के तहत अब विश्वविद्यालय प्रशासन एससीए गठन का शेड्यूल विश्वविद्यालय और कालेजों के लिए तैयार करेगा। इस तय शेड्यूल के भीतर ही छात्रों की मैरिट तैयार कर एससीए गठन की प्रक्रिया शिक्षण संस्थानों को पूरी करनी होगी। विश्वविद्यालय के इस फैसले से छात्र संगठनों को बड़ा झटका लगा है। छात्र संगठन बीते तीन सालों से लगातार मांग उठा रहे हैं कि छात्र संघ चुनावों को बहाल किया जाए, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार भी अप्रत्यक्ष चुनाव करवाने का फैसला लेकर छात्र संगठनों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App