उत्तराखंड आंदोलन में प्रदेश संस्कृति की झलक

By: Aug 12th, 2017 12:02 am

देहरादून  —  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में हरीश लखेड़ा की पुस्तक उत्तराखंड आंदोलन-स्मृतियों का हिमालय का विमोचन किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लखेड़ा को बधाई देते हुए कहा कि लखेड़ा की पुस्तक उत्तराखंड आंदोलन-स्मृतियों का हिमालय उत्तराखंड राज्य आंदोलन के बारे में उत्तराखंड की भावी पीढ़ी के लिए ऐतिहासिक संदर्भ के रूप में महत्त्वपूर्ण साबित होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन की अपनी स्मृतियों को सांझा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में हर वर्ग, नारी शक्ति, युवा शक्ति एवं पत्रकारों का प्रमुख योगदान रहा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन से  संबंधित पुस्तकों को स्कूली पाठ्यक्रम एवं पुस्तकालयों में सम्मिलित किया जाएगा। गौरतलब है कि पुस्तक के लेखक वरिष्ठ पत्रकार हरीश लखेड़ा की यह किताब वर्ष-1994 के दौरान उत्तराखंड राज्य आंदोलन पर केंद्रित है। इस अवसर पर दिलीप सिंह रावत, अनिल बलूनी, उत्तराखंड राज्य से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रवासी उत्तराखंडवासी उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App