उद्योग मंत्री के सामने युवती की मौत

By: Aug 31st, 2017 12:10 am

ऊना अस्पताल में रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करने आए थे मुकेश 

NEWSऊना— क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में एक बार फिर कथित कोताही के चलते एक युवती की जान चली गई। समय पर एंबुलेंस सुविधा नहीं मिलने के चलते यह घटना घटी है। मामला उस वक्त सामने आया है जब उद्योग मंत्री अस्पताल में ही थे। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन की कोताही की शिकायत उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उपायुक्त विकास लाबरू से भी की गई है, जिसके चलते अस्पताल प्रशासन भी इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गया है।  जानकारी के अनुसार हरोली  के  ललड़ी की  सुनीता देवी (23) को मंगलवार देर रात एक जहरीले कीट ने काट लिया।  हरोली अस्पताल से युवती को गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए रैफर कर दिया। यहां से भी चिकित्सकों द्वारा युवती को रैफर किया गया, लेकिन समय पर सुविधा नहीं मिलने के चलते युवती की मौत हो गई। शिकायत मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन को उद्योग मंत्री और उपायुक्त ने लताड़ लगाई। वहीं, जल्द ही उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।  प्रशासन की मानें तो विभागीय जांच कर रिपोर्ट तलब की है। जानकारी के अनुसार बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना उद्योग मंत्री खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे थे। अस्पताल प्रशासन उद्योग मंत्री के स्वागत के लिए गेट पर खड़ा रहा। वहीं,  एमरजेंसी में युवती ने दम तोड़ दिया। उपायुक्त ऊना विकास लाबरू, ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में ललड़ी की युवती की मृत्यु के कारणों और मृत्तका के परिजनों द्वारा अस्पताल प्रशसान पर समय पर एंबुलेंस उपलब्ध न करवाए जाने के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। अस्पताल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App