उपायुक्त यूनुस ने की अभियान की शुरुआत

By: Aug 31st, 2017 12:06 am

कुल्लू —  मीजल्स-रूबेला की बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग का एमआर टीकाकरण अभियान कुल्लू में भी बुधवार को आरंभ हो गया। उपायुक्त यूनुस ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के सम्मेलन कक्ष में इस अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि एमआर टीकाकरण अभियान के तहत कुल्लू जिला में नौ माह से 15 वर्ष तक की आयु के लगभग 132333 बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। इन सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए 170 टीमों और 50 सुपरवाइजरों की तैनाती की गई है। इस अवसर पर सीएमओ डा. सुशील चंद्र, क्षेत्रीय अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. केएस मल्होत्रा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. विक्रम कटोच, टीकाकरण के जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. रमेश गुलेरिया, अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App