उफनती खड्ड ने रोका रास्ता

By: Aug 3rd, 2017 12:05 am

दौलतपुर चौक —  मरवाड़ी-जोह-संपर्क मार्ग पर बुधवार को पानी का तेज बहाव आने से लंबे समय तक वाहनों के पहिए थमे रहे।  वाहन चालक खड्ड के उफान के कम होने का इंतजार करते रहे। समाजसेवी संजू जसवाल, साधु सिंह, राम प्रसाद शर्मा, शिव प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, लवली व दिनेश कुमार ने बताया कि आजादी को मिले दशकों बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक लोगों को सुविधा नहीं मिल पाई है। इसका जीता जागता प्रमाण दो राज्यों को जोड़ने वाली मरवाडी खड्ड पर पुल नहीं बनना है। आज दिन तक पुल की जगह मात्र स्लैब होना ही है। उन्होंने बताया कि गत माह भी गणू मदवाड़ा गांव के व्यक्ति को स्थानीय युवकों ने बहाव में बहने से बचाया था। ऐसा ही हाल सलोह बैरी सड़क का है, जिसके अंतर्गत आने वाली खड्ड पर आज दिन तक न तो पुल बना और न ही स्लैब डाली गई। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है उक्त मरवाड़ी खड्ड पर पुल डाला जाए, ताकि यहां से गुजरने वाले लोगों को समस्या न उठानी पड़े।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App