उसी मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर आना

By: Aug 30th, 2017 12:05 am

टीएमसी  – सरकार भले ही कितना ही जोर लगा ले, लेकिन डाक्टरों का मेडिकल स्टोर वालों से सांठ-गांठ का सिलसिला थमने वाला नहीं। यही नहीं डाक्टर यहां तक कह देते हैं कि अगली बार चैक करवाने आओ तो सारी दवाई उसी मेडिकल स्टोर से लेकर आना। ऐसा ही एक वाकया डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज अस्पताल के डेंटल विभाग में सामने आया है। हालांकि जिस महिला मरीज ने इस बारे में शिकायत की उसने अपना नाम गुप्त रखने को कहा। उसका कहना था कि गरीब लोगों के पास सरकारी अस्पताल ही एकमात्र आप्शन होता है। जानकारी अनुसार सोमवार को डेंटल डिपार्टमेंट में 45 वर्षीय एक महिला मरीज उपचार करवाने के लिए पहुंची था। डाक्टर साहब ने उसका चैकअप किया और उसे कुछ दवाइयां लिखकर दीं। बताते हैं कि उनमें से एक मेडिसन जैनरिक थी बाकि सब ब्रांडेड थीं। महिला ने सबसे पहले जन औषधी में जाकर पर्ची दिखाई तो वहां उसे सिर्फ एक दवाई मिली जबकि बाकी वहां नहीं मिलीं।   महिला दोबारा डाक्टर साहब के पास गई और कहा कि एक दवाई तो यहां मिल गई, लेकिन बाकी नहीं मिल पाईं। तो डाक्टर साहब ने कहा कि ये दवाइयां गेट के बाहर एक मेडिकल स्टोर है वहां सारी दवाइयां मिलेंगी। इस तरह अलग-अलग जगह दवाई लेने की जरूरत नहीं है। अगली बार जब भी दवाई लेना तो उसी मेडिकल स्टोर से लेकर आना। बताते हैं कि उस महिला मरीज को डाक्टर साहब ने अब अगले सप्ताह फिर चैकअप के लिए बुलाया है। इस तरह का यह एक मामला नहीं है ऐसे दर्जनों मामले टीएमसी समेत अन्य अस्पतालों में हर रोज के हैं। लेकिन ऐसे वाकय  इस बात को प्रमाणित करने के लिए काफी हैं कि सरकार दफ्तरों में बैठकर आमजन के लिए जितनी भी योजनाएं क्यों न बना ले धरातल में उन पर अमल तो होने से रहा। गरीब आदमी रोजाना यूं ही ठगा जाता रहेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App