ऊना में जमकर गरजे बिजली कर्मी

By: Aug 10th, 2017 12:05 am

ऊना —  लंबे समय से मांगों की अनेदखी होने के चलते हिमाचल प्रदेश स्टेट विद्युत बोर्ड इंप्लायज यूनियन ने कड़ा रोष जताया है। प्रदेश व्यापी आह्वान के चलते ऊना मुख्यालय में भी विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया गया। अधीक्षण अभियंता परिचालन के कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी भी की। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि कर्मचारियों द्वारा लिए जा रहे वेतनमानों को बहाल नहीं किया गया तो यूनियन पांच सितंबर को शिमला में प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार से लंबे समय से मांगों को पूरा करने की मांग की जा रही है, लेकिन उसके बावजूद सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बोर्ड प्रबंधक वर्ग द्वारा बिजली बोर्ड के 48 श्रेणियों के कर्मचारियों के वेतनमानों को कम कर दिया गया है, जिसके चलते इस वेतनमान को बहाल करने की मांग उच्च अधिकारियों से लंबे समय से की जा रही है। उन्होंने पदोन्नति पर बढ़ी हुई ग्रेड-पे के लिए दो वर्ष की शर्त लगाने का भी विरोध किया है। उन्होंने  बिजली बोर्ड में लंबित 950 करुणामूलक के मामले पर पर भी चिंता जताई। उन्होंने बोर्ड प्रबंधक वर्ग से मांग की है कि बिजली बोर्ड में बढ़ते हुए ढांचे  को ध्यान में रखते हुए  इसमें तय मापदंडों के अनुसार से सभी श्रेणी के पदों का सृजन कर भरा जाए तथा बोर्ड के निदेशक मंडल में विद्युत उपकेंद्रों के लिए अनुमोदित किए गए। सब-स्टेशन के 550 पदों की अधिसूचना जारी की जाए। उन्होंने सरकार से मांग की है बिजली बोर्ड में ठेके पर (आउट सोर्सेज) में लगे सभी कर्मचारियों की सेवाएं के बारे मेें एक स्थायी नीति बनाकर बिजली बोर्ड के अधीन लाया जाए। इन कर्मचारियों से काटे जा रहे भविष्य निधि व स्वास्थ्य बीमा की राशि पर बतौर प्रधान न्यौक्ता निगरानी रखी जाए। इस अवसर पर यूनियन के राज्य पदाधिकारी कामेश्वर शर्मा, शांतिस्वरूप शर्मा, विरेंद्र सेठी, शाम लाल, मुनीष कुमार, भगवान दास, जोगिंद्र सिंह, पंकज कुमार, मजिंद्र सिंह, संतोष सिंह, राम कुमार, नीरज कुमार, राज कुमार, जसवंत सिंह, देवेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, देश राज व जोगिंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App