ऊना में नशे का जखीरा जब्त

By: Aug 25th, 2017 12:07 am

पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक किया गिरफ्तार,  शहर में हड़कंप

newsऊना – पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऊना-हमीरपुर रोड पर एक मेडिकल स्टोर से नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने स्टोर संचालक को हिरासत में लेकर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केमिस्ट की एक ही दुकान से लाखों की संख्या में नशीली दवाइयों के मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस के एसआईयू विंग ने ड्रग इंस्पेक्टर के साथ उक्त मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। जहां से पुलिस टीम को नशीली दवाइयों की खेप बरामद हुई है। पुलिस विभाग को अभी तक मेडिकल स्टोर से परवोन स्पास प्लस की 15,800, लोमोटिल 2.5 मिली ग्राम की 1525, एल्प्राविन की 81,761, टं्राजेक्स प्लस की 1900 तथा ट्रिपटोल प्लस की 4400 गोलियां बरामद हुई हैं, जबकि एलटोरेक्स 100 एमएल की 297, वनरेक्स 100 एमएल की 549 बोतलें मिली हैं। एसपी संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि केमिस्ट स्टोर संचालक करनैल निवासी समूर को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस संबंध में पूछताछ कर रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है। नशे के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी । नशा माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App