ऊना में बने सामुदायिक केंद्र

By: Aug 10th, 2017 12:05 am

ऊना —  इंडियन एक्स सर्विसेस लीग जिला ऊना का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष कैप्टन शक्ति चंद की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से ऊना दौरे के दौरान मिला। पूर्व सैनिकों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जिस तरह हरियाणा के हर जिला में पूर्व सैनिकों के लिए सामुदायिक केंद्रों का निर्माण किया गया है, उसी तर्ज पर ऊना जिला में भी पूर्व सैनिकों के लिए एक सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि अपनी इस मांग को लेकर वह इससे पहले सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल्य व उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से भी मिल चुके हैं और ऊना के निकट झलेड़ा में एक कनाल भूमि को भी चिन्हित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पूर्व सैनिकों की मांग को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी इस मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्व  सैनिकों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है और पूर्व सैनिकों के हित में अनेक योजनाएं सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही हैं। प्रतिनिधिमंडल में इंडियन एक्स सर्विसेज लीग के जिला के वाइस चेयरमैन आरके शर्मा, सचिव एसपी शर्मा, ओपी शर्मा, बलदेव भारद्वाज, कश्मीर सिंह, केवल चंद, सर्वजीत सिंह, रामकृष्ण व बलदेव डोगरा सहित अन्य उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App