एक लाख युवाओं को संबोधित करेंगे मोदी

By: Aug 30th, 2017 12:04 am

हिमाचल में अगले महीने भाजयुमो करेगा अब तक का सबसे बड़ा युवा सम्मेलन

NEWSधर्मशाला— विधानसभा चुनावों के दौरान प्रदेश में भाजपा का फोकस युवा पीढ़ी पर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपाध्यक्ष अमित शाह का हिमाचल में नए वोटरों एवं नई पीढ़ी पर अधिक ध्यान है। प्रधानमंत्री अगले महीने हिमाचल में एक लाख युवाओं को संबोधित करेंगे। इसके लिए केंद्र ने प्रदेश को इस काम पर लगा दिया है। वन बूथ-टेन यूथ के फार्मूले को धरातल पर उतारने और युवाओं को सीधे मोदी से मिलाने का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन किया जाएगा। अगले माह होने वाले अब तक के सबसे बड़े युवा सम्मेलन के लिए धर्मशाला, सुंदरनगर व लुहणू मैदान पर चर्चा हुई है, लेकिन पार्टी कांगड़ा के रास्ते शिमला की सत्ता पाने के लिए इस सम्मेलन को धर्मशाला में करवाने की तैयारी कर रही है। प्रदेश के मतदाताओं में युवाओं की संख्या को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक लाख युवाओं का सम्मेलन बुलाने की कार्य योजना प्रदेश भाजपा को दी है। भाजपा अगले महीने प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा युवा सम्मेलन करेगी। इसके लिए मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष विशाल चौहान सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों से चर्चा कर स्थान तय करने को कह गई हैं। पहली बैठक में कांगड़ा में धर्मशाला, मंडी में सुंदरनगर और बिलासपुर के लुहणू के नाम चर्चा में आए हैं। भाजपा इस युवा रैली को प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में करवाना चाहती है, जिससे कांगड़ा संसदीय क्षेत्र को प्रभावित कर शिमला की सत्ता के लिए रास्ता तैयार किया जा सके। अगले माह 23 से 25 सितंबर तक भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होने के चलते अभी डेट फाइनल नहीं हो पाई है, लेकिन  केंद्र ने अगले महीने हर हाल में युवा रैली करने के निर्देश जारी किए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App