एक साथ जलीं पिता-पुत्र की चिताएं

By: Aug 25th, 2017 12:05 am

घुमारवीं – भराड़ी के भ्योल गांव में बुधवार देर रात मौत एक परिवार पर कहर बनकर टूटी। भ्योली गांव के समीप सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मृतक बाप-बेटे की चिताएं गुरुवार को एक साथ जली। मरहाणा पंचायत के सलोवा श्मशानघाट में जब बाप-बेटे की चिताएं साथ-साथ लगाई गई, तो इस मार्मिक घड़ी पर श्मशानघाट  में उपस्थित हर किसी शख्स की आंखें नम हो गई। क्षेत्र में आज तक इससे पहले कभी दो चिताएं एक साथ नहीं जली थी। गुरुवार को जब सलोवा श्मशानघाट  में बाप-बेटे की चिताएं साथ-साथ जलाईं, तो लोगों की आंखें भर आई। बाप से उसके पोते तथा बेटे को उसके भतीजे ने मुख्गिन दी। मृतक बलदेव पत्नी तथा दो बेटियां पीछे छोड़ गया है। हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की जान लील होने से गांव चीखों-पुकार से गूंज रहा था। उधर, प्रशासन की ओर से मृतक को 15-15 हजार रुपए तथा घायल को पांच हजार रुपए की फौरी तौर पर राहत दी है। सड़क हादसे में बाप-बेटे की एक साथ हुई मौत से क्षेत्र गमगीन है। दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।  जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात भराड़ी थाना के तहत भ्योल गांव के नजदीक एक नैनो कार गहरी खाई में गिर गई। नैनो कार में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे। बारिश के बीच जब कार भ्योल गांव के समीप पहुंची, तो कार अनियंत्रित होकर लगभग 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। इसमें मरहाणा पंचायत के भ्योल गांव के 75 वर्षीय लेहरू तथा उनके बेटे बलदेव राज की मौत हो गई तथा नैनो कार में सवार दूसरा बेटा जगदेव  गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस-दमकल कर्मियों ने दिखाया जज्बा

बुधवार देर रात जब यह हादसा हुआ, तो उस समय क्षेत्र में भारी बारिश थी। इससे दुर्घटना में घायल हुए लोगों को बाहर निकालना मुश्किल था। हादसे के बाद एकत्रित हुए लोगों, पुलिस तथा दमकल विभाग घुमारवीं के कर्मियों ने जज्बा दिखाया। लगभग 300 फुट खाई में गिरी नैनो कार से घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App