एचआरटीसी को 498 कंडक्टर

By: Aug 14th, 2017 12:15 am

प्रदेश भर के डिपुओं में दी ज्वाइनिंग, निगम में नहीं रहेगी कमी

newsहमीरपुर— एचआरटीसी को 498 कंडक्टरों की सौगात मिल गई है। निगम ने 28 डिपो को कंडक्टर आबंटित कर दिए हैं। कंडक्टर भी संबंधित डिपुओं में ज्वाइनिंग देने में लगे हुए हैं। निगम को जल्द ही कंडक्टरों की कमी से निजात मिलेगी। एचआरटीसी में कंडक्टरों की कमी के चलते अब कोई रूट बंद नहीं होगा। निगम के आरएम आफिसों में वर्षों बाद कंडक्टरों की ज्वाइनिंग हो रही है। इसके चलते सबसे ज्यादा कंडक्टर नगरोटा बगवां व सबसे कम लोकल यूनिट शिमला को दिए गए हैं। इसमें नगरोटा बगवां को 29, चंबा, पालमपुर, बैजनाथ, धर्मशाला व पठानकोट को 25-25, देहरा, बिलासपुर व हमीरपुर को 21-21, कुल्लू, ऊना, लोकल यूनिट व तारादेवी को 20-20, मंडी को 19, रामपुर व रूरल यूनिट शिमला को 18-18, सरकाघाट, नालागढ़ को 17-17, सुंदरनगर, नाहन को 16-16, रिकांगपिओ, सोलन को 15-15, केलांग व परमाणु को 10-10, नेरवा, करसोग को छह-छह और लोकल यूनिट शिमला को दो कंडक्टर दिए गए हैं। निगम के सभी डिपुओं में कंडक्टरों की ज्वाइनिंग का सिलसिला जारी है। सूत्रों की मानें तो अभी डिपुआें में कौशल विकास भत्ते के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से ही निगम की बसों में काम चलाया जा रहा था। इसके चलते निगम को अभी तक कंडक्टर की कमी नहीं खल पाई थी। हालांकि निगम से हर वर्ष कंडक्टर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। डिपुओं में नए कंडक्टरों की तैनाती से निगम के कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली है। परिवहन मंत्री जीएस बाली का कहना है कि निगम के 28 डिपो को 498 कंडक्टर दिए गए हैं। चयनित कंडक्टरों को संबंधित डिपो में ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं। निगम को जल्द ही कंडक्टरों की कमी से निजात मिलेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App