एचपीटीयू में आठ से स्पॉट एडमिशन

By: Aug 2nd, 2017 12:01 am

हमीरपुर — हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में खाली पड़ी सीटों के लिए स्पॉट एडमिशन की जाएगी। छात्र आठ से दस अगस्त तक सरकारी व गैर सरकारी संबंधित महाविद्यालयों में सीटें प्राप्त कर सकते हैं। स्पॉट एडमिशन बहुतकनीकी कालेज में आयोजित की जाएगी। प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय बीटेक (डायरेक्ट एवं लेटरेल एंट्री), बी फार्मेसी (डायरेक्ट एवं लेटरेल एंट्री), बी फार्मेसी आयुर्वेद, एमटेक, एमफार्मा, एमसीए (डायरेक्ट एवं लेटरेल एंट्री) तथा एमबीए की विभिन्न संबंधित सरकारी, गैर सरकारी महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालय ऑफ कैंपस में रिक्त सीटों को भरने हेतु स्पॉट एडमिशन का आयोजन राजकीय पोलीटेक्नीक बडू हमीरपुर में आठ से दस अगस्त तक आयोजित करेगा। विवि के कुल सचिव तथा डीन अकादमिक डा. एनएन शर्मा ने बताया कि विभिन्न पाठयक्रमों में रिक्त सीटों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एमबीए, एमसीए में प्रवेश हेतु स्पॉट एडमिशन का आयोजन कर रहा है। बी फार्मेसी, बी फार्मेसी आर्युवेद आठ अगस्त को, बीटेक नौ को, एमटेक, एमफार्म, एमसीए तथा एमबीए 10 अगस्त को सुबहनौ बजे से एडमिशन प्रक्रिया की जाएगी। डा. शर्मा ने बताया कि जो अभ्यर्थी उपरोक्त स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं, वे अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों सहित तिथियों तथा समयानुसार भाग ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। वे स्पॉट पर ही अपना आवेदन दे सकते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App