एचपीयू की बीएड काउंसिलिंग कंप्लीट

By: Aug 14th, 2017 12:15 am

अंतिम दिन प्रतीक्षा सूची में भरी 467 सीटें, हालात पिछले दो साल से बेहतर

newsशिमला— हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने प्रदेश के दो सरकारी सहित 72 निजी बीएड कालेजों के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है। रविवार को अंतिम दिन की काउंसिलिंग प्रक्रिया विश्वविद्यालय सभागार में पूरी की गई। अंतिम दिन आर्ट्स, कॉमर्स संकाय की छह से लेकर 12 अगस्त तक वेटिंग में रहे छात्रों की काउंसिलिंग करवाई गई, जिसमें 467 छात्रों को प्रवेश बीएड कालेजों में दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद इस सत्र 2017-19 के लिए प्रदेश में 7200 बीएड सीटों में से 1119 सीटें खाली रह गई हैं। सीटें भले ही इस सत्र भी बीएड कोर्स की खाली रही हैं, लेकिन यह आंकड़ा गत दो वर्षों के मुकाबले बेहद कम है। इससे पहले सत्र 2013-15, सत्र 2015-17 में बीएड की 40 से 50 फीसदी सीटें खाली रह गई थीं, जिन्हें भरने के लिए प्रदेश सरकार की अनुमति से निजी बीएड कालेजों में अपने स्तर पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया करवाई। सीटों को भरने के लिए यहां तक कि उन छात्रों को भी प्रवेश दिया गया, जिन्होंने बीएड की प्रवेश परीक्षा तक नहीं दी थी, लेकिन इस वर्ष यह रिक्त सीटों का आंकड़ा सिमट कर 1119 तक रह गया है। इसमें मेडिकल में 1781 सीटों में से 1105 सीटें भरी हैं, जबकि 676 सीटें खाली हैं। इसके अलावा नॉन मेडिकल में कुल 1874 सीटों में से 1745 सीटें भरी गई हैं, जबकि 129 सीटें खाली हैं। वहीं आर्ट्स व कॉमर्स संकाय की शनिवार को हुई अंतिम काउंसिलिंग में 3545 सीटों में से कुल 3231 सीटें भरी गई हैं, जबकि 314 सीटें इस संकाय में खाली रह गई हैं। तीनों संकायों को मिलाकर रिक्त सीटों का आंकड़ा कुल 1119 रहा है। प्रदेश में इस बार बीएड सीटों की संख्या में भी कटौती हुई है, जिसमें सीटें घट कर 7600 से 7200 ही रह गई हैं, लेकिन इसके बावजूद इस बार अधिक छात्रों ने बीएड कोर्स में प्रवेश लेने में रुचि दिखाई है। बीएड काउंसिलिंग कमेटी के संयोजक नैन सिंह ने खबर की पुष्टि की है।

निजी कालेजों को बड़ी राहत

इस बार निजी बीएड कालेजों में मात्र 1119 सीटें ही बीएड की रिक्त रही हैं। इन सीटों को भरने का कोई विकल्प विवि कालेजों को देता है या नहीं, इस पर स्थति स्पष्ट नहीं है। प्रदेश में 72 निजी बीएड कालेज हैं। इनके लिए यह राहत की खबर है कि इस बार रिक्त सीटों का आंकड़ा कम है

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App