एनएच 21 पर हादसों का दौर जारी , बुधवार सुबह एक ट्रक पर गिरी चट्टान ,हादसे में तीन लोग घायल

By: Aug 9th, 2017 12:24 pm

LOGO1मंडी – चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर जिंदगी और मौत का खेल जारी है। इस हाईवे पर पत्थरों का गिरना बरकरार है। आज सुबह यानी बुधवार को एनएच-21 पर सात मील के पास पोल्ट्री फार्म की गाड़ी पर एक बड़ा पत्थर आ गिरा। इस हादसे में गाड़ी में सवार 3 लोगों को चोटें आई हैं। वहीं गाड़ी  में रखी मुर्गियों में से दर्जनों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि पोल्ट्री फोर्म की गाड़ी पंजाब से मनाली मुर्गियों की सप्लाई लेकर कर जा रही थी कि अचानक सात मील के पास ऊपर से पत्थर गाड़ी पर आ गिरे। गनीमत यह रही किइस हादसे में गाड़ी में सवार की जान बच गई लेकिन तीनों सवारों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि 2 दिन पहले भी चलती कार पर हणोगी माता के पास पत्थर गिरे थे, जिसमें 3 पर्यटक घायल हुए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App