NPA बढ़ने से SBI का लाभ 20% घटा

By: Aug 12th, 2017 12:04 am

मुंबई — एनपीए के लिए प्रावधान लगभग दोगुना करने से देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एकल शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 20.45 प्रतिशत घटकर 2005.53 करोड़ रुपए रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 2520.96 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद परिणामों की घोषणा की। उसकी समग्र गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) पिछले साल 30 जून के 6.94 प्रतिशत से बढ़कर इस साल 30 जून को 9.97 प्रतिशत पर पहुंच गई। इस दौरान उसका एकल एनपीए भी 4.05 प्रतिशत से बढ़कर 5.97 प्रतिशत हो गया है। उसने एनपीए के लिए प्रावधान 6339.56 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 12,125.26 करोड़ रुपए कर दिया है, जिससे राजस्व बढ़ने के बावजूद उसका मुनाफा घटा है। एकल आधार पर बैंक का कुल राजस्व आलोच्य अवधि में 48928.60 करोड़ रुपए से 28.58 प्रतिशत बढ़कर 62911.08 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App