एलपीयू के जांबाज ने जीता गोल्ड मेडल

By: Aug 10th, 2017 12:02 am

जालंधर — लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के एमबीए के विद्यार्थी अमनप्रीत सिंह ने एक बार फिर अपनी शूटिंग दक्षता सिद्ध करते हुए 17वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप 2017 के 25 मीटर ‘स्टैंडर्ड पिस्टल’ इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है। यह उच्चकोटि की शूटिंग प्रतियोगिता नई दिल्ली में ‘नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ के तत्त्वावधान में आयोजित हुई थी। अमनप्रीत को प्राप्त यह विजयश्री अत्यंत उल्लेखनीय है, क्योंकि उसने उच्च श्रेणी के अंतरराष्ट्रीय शूटर्ज महावीर सिंह, दीपक शर्मा तथा ओलंपियन विजय कुमार को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एक समय पर तो कुशल शूटर महावीर सिंह और अमनप्रीत दोनों ही 572 के स्कोर पर एक-दूसरे के बराबर थे, लेकिन अमनप्रीत दक्षता दिखाते हुए आगे निकल गए। उधर, एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने यूनिवर्सिटी के शीर्ष शूटर को बधाई दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App