एसीसी के खिलाफ गरजे मजदूर

By: Aug 31st, 2017 12:06 am

जुखाला  —  न्यायालय का दरवाजा न्याय के लिए खटखटाया जाता है और सच्चाई के लिए, ताकि अन्याय को रोका जा सके। यह बात एसीसी भारतीय मजदूर संघ के कर्मचारी हंसराज, सतीश कुमारए, नेक राम, राकेश कुमार, बाबूराम, राजेश कुमार, निक्कू राम, सोहन लाल ठाकुर, इंद्र देव, सोहन लाल गौतम, राम सिंह, राम चंद, राजेंद्र कुमार व बाबू राम गौतम आदि एसीसी ठेकेदार मजदूरों ने एसीसी वर्तमान मैनेजमेंट के विरोध में कही। उन्होंने एसीसी के गेट के बाहर अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान मजदूर संघ के प्रधान काला राम के कार्यकाल में मजदूरों को कंपनी के बंधुआ मजदूरों की तरह रहना पड़ रहा है। कारखाने के अंदर इस कार्यकारिणी के कार्यकाल में ड्यूटी के दौरान कितनी दुर्घटनाएं घटी, परंतु मामले अंदर ही रफा-दफा कर दिए। मजदूर आज भी कारखाने के अंदर डरकर काम करते हैं। वे अपने हक के लिए आवाज तक नहीं उठाते, क्योंकि उन्हें हर वक्त भय बना रहता है कि कही मैनेजमेंट इन पदाधिकारियों के साथ मिलकर उन्हें किसी तरह की प्रताड़ना न दे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App