ऑडिशन के लिए युवाओं में जोश

By: Aug 23rd, 2017 12:05 am

सुंदरनगर  —  प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र समूह के मेगा ईवेंट डांस हिमाचल डांस के सीजन-5 में डांस में अपना जादू बिखेरने के लिए मंडी जिला के युवा बेताब है। युवा वर्ग इस सुनहरे मौके को हाथ से नहीं गवाना चाहता। रजिस्ट्रेशन के लिए युवाओं में होड़ लग गई है। दिन रात युवा ऑडिशन से संबंधित जानकारियां जुटा रहे हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट डांस हिमाचल डांस के ऑडिशन राजकीय बहुतकनीकी कालेज सुंदरनगर के सभागार में 26 अगस्त को होंगे। इसके लिए सुंदरनगर शहर की प्रसिद्ध फीट एंड फायर डांस स्टूडियो में बच्चे प्रैक्टिस करने में जुटे हुए हैं। अकादमी के एमडी अमित भाटिया ने बताया कि बच्चों को दिव्य हिमाचल के ईवेंट के बाद डांस की बारिकियों को सिखाया जा रहा है।  प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को दुनिया की नामी लुइस टेरेंस अकादमी में जाने का मौका मिलेगा। ऑडिशन में सीनियर तथा जूनियर दोनों कैटेगरी के लिए ऑडिशन होंगे। ऑडिशन में भाग लेने के लिए जूनियर वर्ग के सोलो डांस में 300 रुपए व ग्रुप में 500 रुपए और सीनियर वर्ग में सोलो में 500 रुपए और ग्रुप में 700 रुपए पंजीकरण फीस देय होगी। इवेंट से जुड़ी जानकारी की विस्तार से सूचना प्राप्त करने के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ ब्यूरो कार्यालय मंडी व सुंदरनगर के फोन नंबर 01905-221635, 01907-266909 पर संपर्क करें। ऑडिशन के फार्म के लिए मंडी में 94184-83010 व सुंदरनगर में 93187-91865 पर संपर्क करें। इसके अलावा  जोगिंद्रनगर में 94180-60032, पद्धर 94189-78284, सरकाघाट 94180-77054,  नेरचौक 94180-39871, गोहर 94180-50457 के साथ  94180-65256, 93188-32151 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App