ओजोन गैस है शरीर के लिए घातक

By: Aug 26th, 2017 12:05 am

विशेषज्ञों के मुताबिक, ओजोन गैस एक खतरनाक प्रदूषक है। वातावरण में इसका निर्माण उस समय होता है, जब वाहनों से निकले धुएं में मौजूद कार्बनिक यौगिक सूरज की रोशनी के संपर्क में आकर उससे रासायनिक प्रतिक्रिया करते हैं। इसी तरह नाइट्रोजन ऑक्साइड और कोयले के जलने से निकला धुआं भी सूरज की रोशनी से मिलकर ओजोन गैस बनाता है।  चीन की ड्यूक कुनशान यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता के अनुसार हम जानते हैं कि ओजोन श्वसन प्रणाली को क्षतिग्रस्त कर सकती है। यह फेफड़ों को कमजोर कर सकती है और इससे अस्थमा का दौरा पड़ सकता है। लेकिन मौजूदा अध्ययन में हम यह जानना चाहते हैं कि ओजोन मनुष्य के स्वास्थ को अन्य किसी प्रकार से, खासकर हृदय प्रणाली को भी प्रभावित कर सकती है या नहीं।

सामने आए ये निष्कर्ष :

इसके लिए शोधकर्ताओं ने चीन के चांगशा शहर में 89 स्वस्थ वयस्कों का एक साल तक अध्ययन किया । उन्होंने अन्य प्रदूषकों के साथ-साथ घर के अंदर और घर के बाहर ओजोन स्तरों की निगरानी की। उन्होंने प्रतिभागियों के रक्त और मूत्र की चार अंतरालों पर जांच की। जांच के नतीजों ने प्रतिभागियों में जलन, रक्तचाप, खून जमने से जुड़े अवयवों की मौजूदगी की पुष्टि की। ये लक्षण आगे चल कर विभिन्न बीमारियों का कारण बन सकते हैं। शोधकर्ताओं ने कहा, पृथ्वी का तापमान बढ़ने से विश्वभर में ओजोन ज्यादा बनेगी। ओजोन ऐसा प्रदूषक है जिस पर नियंत्रण करना मुश्किल है क्योंकि वायुमंडल में इसका निर्माण बेहद जटिल है। अगर ये हमारे शीरर के अंदर प्रवेश कर जाए, तो अनेक गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App