कबड्डी में कोटबेजा का दबदबा

By: Aug 18th, 2017 12:05 am

कसौली — सीनियर सेकेंडरी स्कूल पट्टा महलोग में पिछले दो दिनों से खेली जा रही अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। समापन्न समारोह में दून के विधायक रामकुमार चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर विधायक ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलें हमारे जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग है। उन्होंने अपनी ओर से इक्कतीस सौ व खाना बनाने हेतु शेड निर्माण के लिए पच्चास हजार देने की भी घोषणा की। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबाल में सीसे स्कूल चंडी विजेता जबकि उच्च विद्यालय धयाला उप विजेता रहा। कबड्डी में कोटबेजा स्कूल विजेता जबकि उच्च विद्यालय धयाला उप विजेता रहा। खो-खो में कोटबेजा स्कूल विजेता जबकि ब्वायज स्कूल सोलन उपविजेता रहा। बैडमिंटन में सीसे स्कूल पटटा महलोग विजेता जबकि ब्वायज स्कूल सोलन उपविजेता रहा। योगा में जाबली स्कूल विजेता जबकि ब्वायज स्कूल सोलन उपविजेता रहा। मार्च पास्ट में ब्वायज स्कूल सोलन विजेता जबकि कोटबेजा स्कूल व पट्टा महलोग स्कूल उपविजेता रहे। इस मौके पर विधायक रामकुमार चौधरी ने विजेता व उपविजेता खिलाडि़यों को स्मृति चिन्ह व मेडलों के साथ सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य पट्टा महलोग यशपाल कंवर, दिनेश सेठ, सुशील कुमार, आशीष शर्मा, संजीव कंवर, मंच संचालक विजय प्रकाश शर्मा, एडीपीओ भरत भूषण, गोपाल शर्मा, जिप सदस्य रमा ठाकुर, पट्टा बाडियां पंचायत प्रधान ममता गुप्ता, पटटानाली पंचायत प्रधान आशा कंवर, बीडीसी विध्या देवी, एसएमसी प्रधान राजकुमार शर्मा, बलवंत ठाकुर, ललित शर्मा आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App