कमरे गिरने को, स्ट्रीट लाइट्स ठप

By: Aug 27th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब के रामपुरघाट रोड पर स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी की हालत खस्ता हो चुकी है। कालोनी में जहां कुछ भवन मरम्मत के अभाव में गिरने के कगार पर है, वहीं कई कमरों की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि वह कभी भी गिर सकते हैं। हालांकि कुछ जर्जर भवनों में अब कोई नहीं रहता लेकिन कुछ पुराने कमरों में अभी भी कई कर्मी रह रहे हैं जो हमशो कमरों के गिरने के भय के साए में जी रहे हैं। कालोनी की स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रही हैं। बारिश के दौरान कालोनी में जलभराव की समस्या आ रही है। मैदान पानी से लबालब हो जाता है। पार्क के हाल भी खराब हैं। कालोनी की चार दीवारी कई स्थानों से क्षतिग्रस्त है। इस बारे स्थानीय लोगों ने कहा है कि वह हर साल रिपेयरिंग चार्ज देते हैं, लेकिन रिपेयरिंग होती ही नहीं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष 1990 में उक्त कालोनी का निर्माण आरंभ हुआ। 1994 में हाउसिंग बोर्ड ने करीब 125 प्लॉट पर भवन निर्माण पूरा किया। इसमें क्लास टाइप-2, 3 और 4 के सेट बनाए गए। उसके बाद कुछ भवन निजी लोगों ने खरीदे। करीब 10 सेट डाकघर विभाग ने तथा तीन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपने कर्मियों के लिए। बाकी के बचे सेट प्रशासन के अधीन हो गए , जिसमें सरकारी विभागों में कार्य करने वाले कर्मियों को न्यूनतम किराए पर सेट मुहैया करवाए जाते हैं।  उधर कालोनी में चार दीवारी न होने के कारण चोरियां बढ़ रही हैं। पार्क की हालत खराब है। ज्यादातर लाइटें खराब हैं। सबसे बड़ी समस्या भवनों की मरम्मत न होना है। कई कर्मी तो अपना पैसा खर्च कर रिपेयरिंग करवा रहे हैं, ताकि कमरे न गिरे। उधर इस बारे हिमुडा के एसडीओ बीआर रघुवंशी ने बताया कि उनके पास फिलहाल लाइटें न जलने और अन्य प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। फिर भी मौके पर जेई को भेजा जाएगा और कालोनी के लोगों की दिक्कतों को दूर किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App