कलराज मिश्र की हो सकती है छुट्टी

By: Aug 1st, 2017 12:02 am

नई दिल्ली— बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद अब केंद्र की मोदी सरकार की कैबिनेट में फेरबदल होने की अटकलें शुरू हो गई हैं। संभावना इस बात की है कि कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हो सकता है। इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से चर्चा की है। संभावना है कि 12 से 21 अगस्त के बीच कभी भी नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण कराया जा सकता है। बता दें कि चार मंत्रालयों पर फैसला हो सकता है, जिसमें रक्षा मंत्रालय, जिसका प्रभार फिलहाल अरुण जेटली के पास है, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय स्मृति ईरानी के पास, शहरी विकास मंत्रालय, जिसका अतिरिक्त प्रभार नरेंद्र सिंह तोमर और पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार डाक्टर हर्षवर्द्धन के पास है। आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि इस फेरबदल में उन लोगों को मंत्रिमंडल से बाहर किया जा सकता है, जिनकी परफार्मेंस अच्छी नहीं रही है। वहीं इस बात की संभावना भी है कि सूक्ष्म, लघु एवं मंझोले उद्योगों कलराज मिश्र को मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है ,क्योंकि उनकी उम्र अब मंत्रिमंडल में बने रहने के लिए बाधा बन रही है। वहीं सूत्रों की मानें तो बिहार में जनता दल यूनाइटेड के साथ सरकार बनाने के बाद दो मंत्री यहां से भी जुड़ सकते हैं। इसमें एक नाम केसी त्यागी का है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App