कल से लगेगी…सौगातों की झड़ी

By: Aug 27th, 2017 12:05 am

जोगिंद्रनगर – प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 28 अगस्त को मंडी जिला के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री 28 अगस्त को जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की योजनाएं जनता को समर्पित करेंगे व विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 28 अगस्त को मुख्यमंत्री प्रातः 10 बजे मिनी सचिवालय के प्रथम फेज का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वह राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की विज्ञान प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास, आयुर्वेदिक फार्मेसी कालेज के छात्रावास का उद्घाटन, सेंटर आफ एक्सीलेंस इन द्रव्य गुण एंड मेडिसिनल प्लांट्स का उद्घाटन, गांव टिकरू में रणा खड्ड पर बने पुल के उद्घाटन पश्चात भट्ठा स्थित माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल के भवन का उद्घाटन व द्वितीय चरण के भवन का शिलान्यास करेंगे , तत्पश्चात भराड़ू में विद्युत विभाग के निर्मित 33 केवी सब-स्टेशन के उद्घाटन व सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य विभाग की पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी के भवन का शिलान्यास करेंगे व बस्सी में किसान कांग्रेस रैली को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री सायं लगभग पांच बजे जोगिंद्रनगर के करीबी डोहग हेलिपैड से शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर लोगों में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। स्वागत के लिए जगह-जगह तोरणद्वार लगाए जा रहे हैं। अलग-अलग विभागों के साथ-साथ लोग खुद भी वेलकम की तैयारियों में लगे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App