कांग्रेस बोली रामपुर को बनाओ जिला

By: Aug 6th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर— रामपुर ब्लॉक कांग्रेस ने भी रामपुर को जिला बनाने पर अपनी सहमति व्यक्त की है। शनिवार को कांग्रेस की मासिक बैठक में सभी कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चार जिलों के केंद्र में स्थित रामपुर जिला की सभी औपचारिकताएं पूरी करता है। विभिन्न जोनल प्रभारियों और जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री और सीपीएस से इस मांग को जल्द पूरा करने की गुहार लगाई है। यह बैठक कांगे्रस अध्यक्ष सतीश वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी जोन प्रभारियों और पंचायत प्रधानों ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों और मुद्दों को लेकर चर्चा की। बैठक में रामपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय 15 अगस्त के आयोजन को लेकर कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार का आभार जताया। बैठक में रामपुर को जिला बनाने का मुद्दा जोर शोर से उठा और सभी वक्ताआें ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मुख्य संसदीय सचिव नंदलाल से आग्रह किया कि लंबे समय से चली आ रही रामपुर बुशहर को जिला बनाने की मांग को जल्द पूरा किया जाए। रामपुर में वर्तमान समय में तीन विभागों के अधीक्षण अभियंता, वन विभाग के मुख्य अरण्यपाल, और सेशन जज 1990-91 से कार्य कर रहे हैं। 23 जून 1994 को रामपुर के जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल पद्म पैलेस में मुख्यमंत्री से जिला बनाने की मांग को लेकर मिले थे, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि इमारतों को बनाने का कार्य पूरा होने के बाद वे इस विषय पर विचार करेंगे। वक्ताओं ने कहा कि वह तो रामपुर पांच जिलों का केंद्र बिंदु है, जिसमें जिला किन्नौर, लाहुल स्पीति, कुल्लू, मंडी और शिमला शामिल हैं। बैठक में भीमराव अंबेडकर भवन के शिलान्यास का मुद्दा भी अनुसूचित जाति के अध्यक्ष हुकम सिंह ने उठाया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. केदार, जेएल डमालू, देशरतन शर्मा, विजय कनैन, अनिरुद्ध बिष्ट, कृष्ण मजटू, आत्माराम मेहता, हुकम चंद, पद्मा देवी, इंदु बाला, सतीश जक्टू, हिरा राम, विशाल मेहता, कमल चाई, जगत भंडारी, महेंद्र ठाकुर, पंकज, यशवंत, संजय मेहता, देविंद लश्टी, हरि दास राठौर, कुलदीप सहित विभिन्न संगठनों और महिला कांग्रेस की सदस्य मौजूद रहीं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App