काउंसिलिंग चार सितंबर से शुरू

By: Aug 11th, 2017 12:01 am

शिमला — प्रदेश विश्वविद्यालय ने 31 जुलाई को हुई बीएसएसी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्राओं की मैरिट सूची जारी कर दी है। यह मैरिट सूची श्रेणीवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है। मैरिट रैंक एक से लेकर 1965 तक के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया करवाई जाएगी। शेड्यूल के तहत चार सितंबर को एक से 250 रैंक के लिए पांच सितंबर को 251 से 600 और छह को 601 से 1000, सात को 1001 से 1450, आठ को 1451 से लेकर 1965 मैरिट रैंक के लिए काउंसिलिंग करवाएगा। काउंसिलिंग के लिए छात्राओं को दस हजार रुपए फीस टोकन अमाउंट के रूप में निजी नर्सिंग कालेजों में प्रवेश के लिए जमा करवानी होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App