कानून तोड़ने में अपनी शान समझते हैं भारतीय

By: Aug 1st, 2017 12:05 am

चीफ जस्टिस का तंज

newsनई दिल्ली— सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने भारत के लोगों पर कानून को तोड़ने और न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने पर कटाक्ष किया है। जेएस खेहर ने कहा है कि भारतीय लोग कानून तोड़ने और कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में अपनी शान समझते हैं। दरअसल जस्टिस खेहर ने एक मामले की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की थी। जस्टिस खेहर एक घरेलू बिल्डिंग का इस्तेमाल कार्मिशयल के तौर पर करने के मामले की सुनवाई कर रहे थे। यह मामला दिल्ली के लाजपत नगर में एक इंस्टीच्यूट के हैड दिनेश खोसला का है। दिनेश खोसला घर की बिल्डिंग का उपयोग कामर्शियल के तौर पर कर रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस खेहर ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि तरक्की वाले देश में कानून का पालन होना ही चाहिए। अगर कानून का पालन नहीं होगा, तो अपराध बढ़ेंगे और लोगों को सजा भुगतनी ही पड़ेगी। गौर हो जस्टिस खेहर का कार्यकाल 24 अगस्त को पूरा हो रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App