कालेजों में 21 दिन मनेगी आजादी

By: Aug 6th, 2017 12:10 am

यूजीसी के निर्देशों पर संस्थानों में नौ से 30 अगस्त तक चलेगा स्वतंत्रता अभियान

newsशिमला — आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालयों सहित कालेजों को नौ से 30 अगस्त तक अलग-अलग कार्यक्रम संस्थानों में आयोजित करने होंगे। इन आयोजनों के माध्यम से छात्रों को स्वतंत्रता के लिए किए गए बलिदान, संघर्ष और क्विट इंडिया मूवमेंट, जिसे भारत की आजादी को हासिल करने के लिए नेतृत्व करने वालों के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह निर्देश मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से जारी किए गए हैं। इसके लिए पूरा फॉरमेट भी आयोग की ओर से तैयार किया गया है। आयोजनों के तहत नौ से 30 अगस्त के बीच में आजादी के लिए किए गए संघर्ष से जुड़े व्याख्यान देने के लिए शिक्षाविदों को आमंत्रित करना होगा। इन्हीं तिथियों के बीच छात्रों के लिए न्यू इंडिया मंथन थीम के तहत वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन करना होगा। इसके अलावा आयोग की ओर से सभी कुलपतियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों, जिसमें अतांकवाद मुक्त, जातिवाद मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और गरीबी मुक्त जैसे अभियानों को समाज की मदद से वास्तविकता में बदलने के उद्देश्य को लेकर एक शपथ नौ अगस्त को शिक्षण संस्थानों में दिलाई जाएगी। इस शपथ समारोह में छात्रों सहित शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी भी भाग लेंगे। शपथ क्या होगी, इसे लेकर फॉरमेट यूजीसी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। तैयार शेड्यूल के तहत शिक्षण संस्थानों को छात्रों के लिए स्वतंत्रता सैलानियों से जुड़े मेमोरियल और भवनों और स्थानों का भ्रमण भी करवाना होगा। इसके अलावा कुछ ऐसी प्रतियोगिताएं भी छात्रों के लिए शिक्षण संस्थानों को आयोजित करनी होंगी, जिसमें कि आजादी के संघर्ष से जुड़े पहलुओं को शामिल किया जा सके।

मंत्रालय को भेजनी होगी रिपोर्ट

शिक्षण संस्थानों को नौ से 30 अगस्त के बीच करवाई गई सभी गतिविधियों की एक रिपोर्ट तैयार कर मंत्रालय को देनी होगी। इसमें गतिविधियों के फोटो भी संस्थान शामिल कर सकते हैं। विश्वविलय के कुलपतियों को ये आदेश दिए गए हैं कि वे अपने संस्थान सहित संबंधित कालेजों में ये गतिविधियां आयोजित करवाएं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App