किम को ट्रंप का जवाब

By: Aug 1st, 2017 12:04 am

उत्तर कोरिया को सबक सिखाने के लिए अमरीका ने दागी थाड मिसाइल

newsवाशिंगटन— उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को बैलिस्टिक मिसाइल लांच कर दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया था और इस बीच अमरीका ने भी ऐसी ही एक मिसाइल का परीक्षण कर सभी को चौंकाना वाला काम किया है। अमरीका ने अलास्का में प्रशांत महासागर के ऊपर इस मिसाइल का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया और अमरीका ने इन मिसाइल परीक्षणों के बाद दुनिया में सुरक्षा संकट को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। अमरीकी फोर्स ने उत्तर कोरिया के लांच के दो दिन बाद ही मिसाइल-इंटरसेप्टर का परीक्षण किया, जिसे कोरियाई प्रायद्वीप में स्थापित किए जाने की उम्मीद है। इस मिसाइल का नाम ‘टर्मिनल हाई अल्टीटच्यूड एरिया डिफेंस’ (थाड) है। हालांकि अमरीकी फोर्स के अनुसार, थाड एक मीडियम रेंज की मिसाइल है जो इंटरकोंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल में अवरोध उत्पन्न नहीं कर सकती है और पिछले एक माह से इसे लांच करने की तैयारी चल रही थी। उत्तर कोरिया की इस हरकत के बाद अमरीका ने चीन पर दबाव डाला है। अमरीका ने इस प्रकार के खतरों से निपटने के लिए चीन को नॉर्थ कोरिया पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने को कहा है। उत्तर कोरिया की ओर से किए गए ताजा मिसाइल परीक्षण के खिलाफ अमरीका तथा जापान ने कार्रवाई करने पर सहमति जताई है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि उन्होंने अमरीका के राष्ट्रपति से फोन पर बात की, जिसमें उत्तर कोरिया के खिलाफ आगे कार्रवाई पर सहमति व्यक्त की गई।

अब बात करने का समय खत्म

उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) प्रक्षेपित करने से नाराज अमरीका ने कहा कि उत्तर कोरिया को लेकर बात करने का समय अब खत्म हो चुका है। संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निक्की हेली ने कहा कि सुरक्षा परिषद का आपात सत्र आयोजित करने का कोई मतलब नहीं है। उत्तर कोरिया द्वारा बार-बार किए जा रहे उल्लंघन को देखते हुए परिषद के एक और कमजोर प्रस्ताव से कुछ नहीं होने वाला है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App