किसान सभा फिर अनशन पर

By: Aug 23rd, 2017 12:05 am

नेरचौक —  हिमाचल किसान सभा ने अपने अल्टीमेटम के अनुरूप मंगलवार को रोजगार को लेकर एलबीएस मेडिकल कालेज के बाहर 36 घंटे के अनशन पर बैठ गए हैं। गौरतलब है कि रोजगार की मांग को लेकर हिमाचल किसान सभा के बैनर तले स्थानीय लोग रोजगार की मांग को लेकर गत दो महीनों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन उनकी मांगों को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है। इसको लेकर गत सप्ताह भी मेडिकल कालेज गेट के बाहर 24 घंटे का अनशन हो चुका है। अनशन समाप्त होने के बाद लोगों ने अस्पताल प्रबंधन को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि यदि 21 तारीख तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो वे 22 तारीख को एक बार पुनः अनशन पर बैठ जाएंगे। मंगलवार को अनशन पर बैठे किसान सभा नेता परसराम ने प्रशासन व कालेज प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बताया कि कालेज में चतुर्थ श्रेणी की भर्ती सहित अन्य मांगों को लेकर बेरोजगार किसान सभा के बैनर तले उपायुक्त मंडीए उपमंडलाधिकारी बल्ह तथा मेडिकल कालेज प्रबंधन को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन आज दिन तक इस संबंध में किसी भी प्रकार की वार्ता उपरोक्त अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है। कारणवश उन्हें आंदोलन को जारी रखना पड़ा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App