कुंतभ्यो झील में डूबा, ब्यास में बही महिला

By: Aug 31st, 2017 12:10 am

नहाते समय पानी में समा गया बौद्ध भिक्षु

NEWSरिवालसर, पटड़ीघाट— बल्ह की कुंतभ्यो झील में बौद्ध मठ के भिक्षु की डूबने से मौत हो गई। घटना बुधवार शाम पांच बजे की  है। बौद्ध भिक्षु की पहचान नवांग दोरजे (18) वर्ष के रूप में हुई है।। नवांग नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है। सरकीधार के सात सरोवरों मेें दस दिनों में डूबने की यह दूसरी घटना है। सूखासर में भी 22 अगस्त को एक महिला की डूबने से मौत हो गई थी । जानकारी के अनुसार क्षेत्र में भिक्षुओं का ग्रुप भ्रमण के लिए पहुंचा था। इसी बीच चार से पांच बौद्ध मठ के भिक्षु कुंतभ्यो झील में तैराकी के लिए चले गए, जब सभी तैराकी कर रहे थे तो एक भिक्षु बाहर नहीं निकला। इसके बाद बाकी साथियों ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया।  चिल्लाने की आवाजें सुन आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और झील में भिक्षु की तलाश के लिए छलांग लगा दी, लेकिन डूबने वाले का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। सूचना मिलते ही रिवालसर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सर्च आपरेशन जारी किया। खबर लिखे जाने तक  भिक्षु  का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। चौकी प्रभारी रिवालसर बोधराज ने खबर की पुष्टि की है।

मंडी में उफनते दरिया में उतर गई महिला

मंडी— मंडी शहर के साथ ही उफनती ब्यास में एक महिला लापता हो गई है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बुधवार दोपहर 12 बजे के लगभग एक महिला अचानक ब्यास में उतर गई और कुछ ही पलों में पानी के तेज बहाव में गायब हो गई। इसके बाद लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी, लेकिन देर शाम तक महिला का कुछ पता नहीं चल सका था। वहीं ,मौके पर पहुंची पुलिस को उस जगह से महिला का बैग, पर्स और छाता बरामद हुआ है। पर्स के अंदर मिले आधार कार्ड के अनुसार महिला की शिनाख्त 51 वर्षीय बिमला देवी पत्नी तुलसी निवासी कोट कोटली के रूप में हुई है। उधर, उस समय ब्यास में काम कर रहे कुछ मजदूरों के अनुसार उक्त महिला अचानक आई और उसने पहले अपना सामान ब्यास किनारे रखा और फिर ब्यास में गहरे पानी में उतर गई। बुधवार को ब्यास में तेज बहाव होने के कारण महिला का कुछ पता नहीं चल सका है। सिटी पुलिस चौकी प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और महिला की तलाश की जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App