कौन संभालेगा बाबा की विरासत

By: Aug 28th, 2017 12:02 am

चर्चाओं का बाजार गर्म, गुरु ब्रह्मचारी विपसना पर टिकी नजरें

हिसार – राम रहीम को अब कम से कम सात साल जेल में रहना होगा, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कौन उनकी गद्दी संभालेगा। पंजाब-हरियाणा कोर्ट ने डेरा की संपत्तियों को जब्त करने का ऐतिहासिक फैसला सुनाया है, लेकिन फिर भी यह जानना जरूरी है कि गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद अब डेरा की सत्ता किसके साथ होगी। एक चर्चा इस बात की भी है कि मौजूदा डेरा प्रमुख आगे भी डेरा सच्चा सौदा की कमान संभाले रख सकते हैं। वह जेल से ही अपने साम्राज्य को चला सकते हैं, क्योंकि उन्होंने अब तक इस मामले में कोई घोषणा नहीं की है। डेरा प्रमुख के तौर पर सभी की आंखें 35 साल की गुरु ब्रह्मचारी विपसना पर टिकी हुई हैं। विपसना डेरा में दूसरे स्थान पर मानी जाती हैं। वह ही हैं जिनके पास अपनी ओर से चीजों पर फैसला करने का एकमात्र अधिकार है। विपसना ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई डेरा द्वारा चलाए जाने वाले गर्ल्स कालेज से ही पूरी की है। उनके अंडर 250 लोगों की टीम काम करती है जिसमें से करीब 150 महिलाएं हैं। विपसना डेरा द्वारा संचालित सामाजिक सेवा परियोजनाओं का संचालन करती हैं। वहीं 35 साल की हनीप्रीत को डेरा प्रमुख ने गोद लिया था और वह ब्रह्मचारी हैं। हनीप्रीत गुरमीत राम रहीम की सभी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अगर डेरा प्रमुख अपनी सहमति देते हैं तो हनीप्रीत भी सत्ता संभाल सकती हैं।

बेटे को गद्दी मिलना आसान नहीं

चर्चाएं हैं कि डेरा सच्चा सौदा की बागडोर उनके बेटे जसमीत सिंह इन्सां संभालेंगे। हालांकि, प्रथा के मुताबिक डेरा का अगला प्रमुख मौजूदा प्रमुख के परिवार या खानदान से नहीं हो सकता है। गुरमीत ने 2007 में जसमीत इन्सां को अपनी उत्तराधिकारी बनाने की घोषणा की थी, जब सीबीआई ने गुरमीत के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App