क्लोरीनेशन प्लांट का औचक निरीक्षण

By: Aug 20th, 2017 12:02 am

देहरादून — उत्तराखंड के देहरादून में जल संस्थान के क्लोरिनेशन प्लांट में बुधवार आधी रात को हुए गैस रिसाव के बाद शनिवार को उच्चाधिकारियों ने आकस्मिक निरीक्षण किया। गैस रिसाव से 13-14 लोग प्रभावित हुए हैं। गढ़वाल मंडल के आयुक्त दिलीप जावलकर ने शनिवार को दिलाराम चौक स्थित गढ़वाल जल संस्थान का आकस्मिक निरीक्षण किया। उनके साथ जिलाधिकारी देहरादून एस मुरुगेसन, डीआईजी गढ़वाल पुष्पक ज्योति एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून निवेदिता कुकरेती मौजूद थीं। इस दौरान अधिकारियों ने जल संस्थान परिसर के उस स्थल का मुआयना किया, जहां बुधवार को क्लोरीन गैस के सिलेंडर से रिसाव हुआ था। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों से इस घटना की विस्तृत जानकारी ली तथा जहां गैस सिलेंडर खुले में रखे गए थे। उस स्थल का भी बारीकी से निरीक्षण करते हुए उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें सुरक्षित जगह पर रखा जाए। उन्होंने इस घटना में बीमार लोगों का उत्तम उपचार कराने का निर्देश दिया। उन्होंने इस घटना की जांच के लिए समिति गठित करने का निर्देश दिया, जिसमें जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बाहर के विशेषज्ञ भी रहेंगे। आयुक्त ने घटना स्थल के भ्रमण के साथ-साथ जल संस्थान के वाटर बॉक्स का भी स्थलीय निरीक्षण किया एवं पानी को विभिन्न बॉक्सेस से गुजरते हुए पानी की शुद्धता एवं फिल्टरेशन के कार्य को भी देखा तथा अधिकारियों को निर्देशित किया की जल ही जीवन है। इसकी शुद्धता मानकों के अनुरूप होनी चाहिए, जिससे शहर में निवास कर रहे व्यक्तियों को शुद्ध एवं गुणवत्ता युक्त पेयजल उपलब्ध हो सके। उक्त वाटर बॉक्स वर्ष 1933 में ब्रिटिश सरकार द्वारा निर्मित किया गया था, जिसकी क्षमता 18 एमएलडी है। इसमें बांदल नदी का पानी आता है। नया आठ एमएलडी के वाटर टैंक का निर्माण हो रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App