खड्ड में कैसे पहुंची बच्चे की लाश

By: Aug 11th, 2017 12:10 am

newsऊना —  ऊना के रक्कड़ कालोनी से अपहृत बच्चे की मौत का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी। गुरुवार को अपहृत बच्चे का शव घर के साथ लगती खड्ड में मिलने से सनसनी फैल गई। बच्चे का शव खड्ड में कैसे व कब पहुंचा, इसको लेकर भी संशय पैदा हो गया है? बुधवार दोपहर से लेकर रात्रि करीब डेढ़ बजे तक पुलिस ने बच्चे को ढूंढ निकालने के लिए बसोल खड्ड में चप्पा-चप्पा छानते हुए सर्च अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान स्निफर डॉग की भी विशेष सहायता ली गई, जबकि फोरेंसिक टीम ने भी इस पेचीदा मामले को लेकर साक्ष्य एकत्रित किए। इस अनसुलझे मामले को लेकर मृतक बच्चे के परिजनों द्वारा दिए बयानों ने पुलिस की जांच को उलझाकर रख दिया है। परिजनों द्वारा दिए जा रहे बयान एक-दूसरे से तालमेल नहीं बिठा रहे हैं। वहीं, महिला के फोन कॉल डिटेल को लेकर भी कई प्रकार के संशय पैदा हो गए हैं। अब सवाल यह खड़ा हो गया है कि बुधवार दोपहर से रात तक करीब 18 घंटे बच्चा आखिर कहां रहा? यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं पुलिस सर्च अभियान की समाप्ति की भनक लगते ही बच्चे के शव को खड्ड में किसी नजदीकी ने तो नहीं फेंक दिया। कॉल डिटेल को लेकर भी कई प्रकार की उलझने पुलिस के सामने खड़ी हो गई हैं। महिला के फोन से कब व कितनी बार किसके साथ बात हुई है, इस पर भी रहस्य बरकरार है। हालांकि पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कालेज में करवाया है। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस बारीकी से जांच में जुटी हुई है। वारदात के पीछे किसका हाथ है? बच्चे का अपहरणकर्ता व हत्यारा कौन है? क्या इस सारे मामले के पीछे किसी की साजिश तो नहीं? ऐसे कई सवालों ने पुलिस की जांच को अनसुलझा बनाकर रख दिया है। इस सारे में मामले का सच पता लगाने के लिए पुलिस विभागीय कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस की जांच में एसएचओ ऊना प्रकाश चंद, डीएसपी कुलबिंद्र सिंह व एएसपी मदन कौशल ने इस मामले को सुलझाने के लिए घटनास्थल का दौरा करके तमाम बारीकियों को जांच में शामिल किया है। पुलिस का दावा है कि बच्चे के अपहरण व हत्या के मामले का पर्दाफाश जल्द ही कर दिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App