खेगसू मंडी पहुंचा सबसे ज्यादा सेब

By: Aug 22nd, 2017 12:05 am

कुल्लू में कुल 528345 पेटियां, बंदरोल-पतलीकूहल में भी सप्लाई जोरों पर

newsकुल्लू— जिला कुल्लू की सब्जी मंडियों में रसीला लाल सेब दनादन पहुंच रहा है। मंडियों में सेब के रेट बागबानों को अच्छे मिले रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिकी मजबूत हो रही है। जिला कुल्लू में पिछले हफ्ते सात सब्जी मंडियों में 528345 सेब की पेटियां पहुंचीं। सब्जी मंडियों से सेब बाहरी राज्यों की सब्जी मंडियों के लिए निर्यात हो रहा है। सब्जी मंडी में पहुंची सेब की पेटियों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो सबसे ज्यादा सेब जिला कुल्लू के अंतर्गत आती सब्जी मंडी खेगसू में पहुंचा। दूसरे नंबर पर बंदरोल और तीसरे नंबर पर पतलीकूहल सब्जी मंडी रही है। मौसम ठीक रहा होता तो अन्य सब्जी मंडियों में भी सेब काफी मात्रा में पहुंचना था। एपीएमसी कुल्लू एंड लाहुल-स्पीति के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सप्ताह सात सब्जी मंडियों में कुल 528345 सेब पेटियां पहुंचीं। कुल्लू में 615, भुंतर में 29581, बंदरोल में 67185, पतलीकूहल में 66040, चौरीबिहाल में 2995, खेगसू में 345639 और बंजार में 16290 सेब के बॉक्स पहुंचे। कुल्लू में 200 से 860 रुपए, भुंतर में 400 से 1600 रुपए, बंदरोल में 180 से 1500, पतलीकूहल में 300 से 1400, चौरीबिहाल 200 से 1100, खेगसू में 300 से 2100 और बंजार में 200 से 1500 रुपए प्रति बॉक्स के हिसाब से सेब बिका है। मणिकर्ण घाटी, गड़सा घाटी सहित स्नोर घाटी के लोग मंडी जिला के अंतर्गत आती टकोली सब्जी मंडी के लिए भी सेब बेचने ले जा रहे हैं। उन्हें इस सब्जी मंडी में भी अच्छे रेट मिल रहे हैं। हालांकि देश की सबसे बड़ी दिल्ली स्थित आजादपुर की सब्जी मंडी में कश्मीर का सेब शुरू होने से हिमाचल के सेब के रेट में कटौती हो गई है। लगातार मौसम भी रोड़ा बनता जा रहा है। सड़कें खराब होने से बागबानों का सेब समय पर मंडियों में नहीं पहुंच पा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App