खो-खो में पटियाला ने मारी बाजी

By: Aug 13th, 2017 12:02 am

तलवाड़ा — सर्वहितकारी विद्या मंदिर तलवाड़ा में आयोजित 30वीं प्रांतीय कबड्डी, खो-खो व रायफल शूटिंग प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन शनिवार को खिलाडि़यों ने मैदान में अपनी टीम की जीत के लिए खूब पसीना बहाया। शनिवार के दिन की शुरुआत प्रिंसीपल बीएस कंवर प्रांत (खेल प्रमुख) ने खिलाडि़यों से परिचय करके की। इस अवसर पर प्रिंसीपल देशराज शर्मा व प्रिंसीपल अमित डोगरा भी उनके साथ रहे। शनिवार की प्रतियोगिताओं में सर्वहितकारी तलवाड़ा की खो-खो की लड़कों की टीम दूसरे स्थान पर रही, जबकि पहला स्थान सर्वहितकारी पटियाला को मिला। इसी तरह अंडर-11 कबड्डी लड़कियों में रामपुरा बठिंडा ने पहला तथा तारागढ़ पठानकोट की टीम दूसरे स्थान पर रही। अंडर-19 में भिक्खी बठिंडा की टीम प्रथम रही।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App