गलत आंकड़े पेश कर रहे कांग्रेसी

By: Aug 25th, 2017 12:05 am

ठियोग  —  ठियोग विधानसभा के पूर्व विधायक रहे भाजपा के नेता राकेश वर्मा ने कहा है कि इस वर्ष के अंत में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करें और केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं। गुरुवार को ठियोग विकास खंड की ग्राम पंचायत कथोग में पथ यात्रा के दौरान राकेश वर्मा जनसमूह को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। इससे पहले यहां पहुंचने पर स्थानीय कथोग पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। उनके साथ ठियोग भाजपा मंडल के अध्यक्ष दीपराम वर्मा, रमेश हेटा, बसंत सिंह ठाकुर, शिव सिंह ठाकुर, यशवंत सिंह राजेश झराइक सहित सहित कई पदाधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। राकेश वर्मा ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने इन पांच वर्षों के कार्यकाल में लोगों को ठगने के सिवाय कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कर्ज में डूबी कांग्रेस सरकार ने हर जगह बिना बजट के शिलान्यास कर लोगों को गुमराह किया है। राकेश वर्मा ने कहा कि ठियोग में वर्तमान सरकार ने, जितने भी शिलान्यास किए थे उनमें से एक भी काम पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने स्थानीय विधायक आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स पर भी आरोप लगाया कि चुनावी वर्ष में वोट बंटोरने के लिए बिना बजट के शिलान्यास हो रहे हैं। उन्होंने कथोग पंचायत के अलावा साथ लगती पंचायतों को वर्तमान सरकार द्वारा कोई बड़ी योजना न देने का भी आरोप लगाया। राकेश वर्मा ने कहा कि इन पंचायतों में जो काम हुए हैं वो पूर्व भाजपा सरकार के समय में हो चुके थे और कुछ कार्य पर काम चल रहा था, जिनका झूठा श्रेय कांग्रेस के नेता ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में स्थानीय पंचायत की जनता इसका जवाब देगी। राकेश वर्मा ने ठियोग में बनने वाले बस स्टैंड, बाइपास, अस्पताल भवन के अलावा शॉपिंग कांप्लेक्स के किए गए शिलान्यास को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के छह महीने बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा स्थानीय विधायक ने इन सबकी आधाशिलाएं रखी थीं, लेकिन एक भी योजना का काम पूरा नहीं हो पाया। इस दौरान आने वाले चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से सब लोग तैयार हो जाएं और खासतौर से बूथ स्तर पर कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर कांग्रेस की नाकामियां व केंद्र सरकार की उपलब्धियों को हर वर्ग तक पहुंचाने की कोशिश करें, जिससे विधानसभा चुनाव में क्षेत्र से भाजपा को बड़े अंतर से जीत मिल सके।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App