गायत्री स्थापना दिवस : 8 हस्तियां नवाजीं

By: Aug 27th, 2017 12:05 am

ददाहू, श्रीरेणुकाजी – तीर्थ श्रीरेणुकाजी में 33वें गायत्री स्थापना दिवस के अवसर पर समाज के आठ विशिष्टजनों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए गायत्री सम्मान से नवाजा गया। प्रतिवर्ष ऋषि पंचमी के पावन अवसर पर तीर्थ श्रीरेणुकाजी के गायत्री मंदिर में यह सम्मान समारोह हिमाचल प्रांत के श्री महंत स्वामी दयांनद भारती द्वारा आयोजित किया जाता है। वर्ष 2017 में समाज में धार्मिक प्रचार व निरंकारी जागृति मिशन संस्था के संचालक ज्ञाननाथ जी को गायत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं हिमाचल पुलिस के रेणुकाजी थाने के एएसआई रघुवीर सिंह ठाकुर को समाज सेवा के लिए गायत्री पुरस्कार से नवाजा गया। अपनी रचनाओं से समाज को जागरूक करने वाले कवि एवं पत्रकार नाहन के पंकज तन्हा को पत्रकारिता के लिए गायत्री पुरस्कार दिया गया, जबकि भारतीय सेना में सूबेदार पद पर समाजसेवी कोटीधिमाण निवासी तपेंद्र तोमर को नवाजा गया। 33वें गायत्री सम्मान समारोह में दिल्ली निवासी डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने वाली तथा ई-सिक्योर कंपनी के माध्यम से डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को चलाने वाली हर्षिता को गायत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं जिला सिरमौर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने वाले दि ग्रेटर रनर सुनील शर्मा को गायत्री पुरस्कार से नवाजा गया। समाज में दीन-दुखियों लाचारों की सेवा के अलावा गो सेवा में अग्रणी रहने वाले आरोग्य सेवा समिति ददाहू के संयोजक दीपक शर्मा को अलंकृत किया गया, जबकि हिमाचल टूरिज्म रेणुका में तैनात माली पद पर जीत सिंह को समाज के हड्डियों के रोगों से पीडि़त लोगों की निःस्वार्थ सेवा कर उन्हें अपने हुनर से स्वस्थ करने के लिए गायत्री पुरस्कार से नवाजा गया। हिमाचल प्रांत के रेणुका स्थित एकमात्र गायत्री मंदिर के संचालक स्वामी दयानंद भारती ने इस दौरान स्मृति चिन्ह, शॉल, माला तथा पुस्तकें भेंटकर समाज के विशिष्टजनों को अलंकृत किया गया। इस दौरान समारोह में भजनों प्रवचनों के माध्यम से ऋषि परंपरा को याद किया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App