गायब पाइपों की जांच पर आंच

By: Aug 25th, 2017 12:01 am

आईपीएच के चीफ इंजीनियर ने लौटाई एसई की जांच फाइल

हमीरपुर —  रहस्यमय ढंग से गायब हुईं आईपीएच स्टोर की पाइपों के मामले में विभागीय जांच सवालों के घेरे में आ गई है। एसई एएस चड्डा की विभागीय जांच पर आपत्ति दर्ज करते हुए चीफ इंजीनियर सुमन विक्रांत ने फाइल वापस लौटा दी है। चीफ इंजीनियर ने मामले में विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका तय करने के आदेश दिए हैं। एएस चड्डा ने अपनी रिपोर्ट में गायब हुई पाइपों का ठीकरा आउटसोर्स चौकीदार के सिर फोड़ते हुए अपनी जांच रिपोर्ट चीफ इंजीनियर को सौंपी है। जांच से असंतुष्ट चीफ इंजीनियर ने नए सिरे से रिपोर्ट तलब की है। उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई को नेशनल हाई-वे हमीरपुर-भोटा पर स्थित डिडवीं टिक्कर के स्टोर में रहस्यमय सेंधमारी हुई थी। आईपीएच के स्टोर में रखी गई टनों के हिसाब से 741 जीआई पाइपें रातोंरात गायब हो गई थीं। इसके चलते आईपीएच के सहायक अभियंता ने सदर थाना हमीरपुर में एफआईआर दर्ज करवाई है। इस मामले में चीफ इंजीनियर सुमन विक्रांत ने विभागीय जांच के आदेश पारित करते हुए इसका जिम्मा एसई एएस चड्डा को सौंपा है। इस आधार पर एएस चड्डा ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा था कि डिडवीं टिक्कर आईपीएच स्टोर में ठेकेदार का चौकीदार तैनात था। विभागीय जांच में चौकीदार ने अपने बयान पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि चौकीदार ने पुलिस को कुछ और बयान दिया था। विभागीय जांच में उसका बयान विरोधाभास पैदा कर रहा है। श्री चड्डा ने अपनी एक जांच रिपोर्ट में एक तरफा फैसला सुनाते हुए इस मामले की गाज आउटसोर्स पर रखे ठेकेदार के चौकीदार पर गिराई है।

आउटसोर्स चौकीदार निशाने पर

कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाले इस मामले में पुलिस के निशाने पर भी आउटसोर्स चौकीदार और विभागीय कर्मचारी हैं। आईपीएच स्टोर के आसपास कई घर होने के बावजूद पुलिस पूछताछ से परहेज कर रही है। एनएच किनारे की सेंधमारी के बावजूद सीसीटीवी कैमरे शोपीस बने हैं। अब यह सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस मामले में ढील क्यों बरत रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App