गुरुग्राम में लोगों को मिलेगा मुआवजा

By: Aug 30th, 2017 12:01 am

विकास कार्यों के चलते अधिग्रहित किए गए गांवों को सरकारी राहत

चंडीगढ़ —  हरियाणा के गुरुग्राम जिला के जिन गांवों में इस वर्ष के शुरू में मैट्रो रेल ट्रैक, राष्ट्रीय राजमार्ग की ग्रीन बैल्ट,  सड़कों के निर्माण व चौड़ाकरण आदि विकास कार्यों के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया था। उनमें पहली से सात सितंबर तक मुआवजा राशि वितरित की जाएगी। जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष जनवरी माह में हरियाणा राज्य ओद्यौगिक अवसंरचना विकास निगम, एचएसआईआईडीसी द्वारा विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए लगभग 246 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था, जिसका गांव में जाकर मुआवजा वितरित करने का कार्यक्रम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मुआवजा वितरण के लिए जिला प्रशासन की टीम पहली सितंबर को प्रातः दस बजे गांव फाजिलवास के राजकीय विद्यालय में जाएगी। उसी दिन दोपहर 12 बजे से गांव बिनौला के राजकीय विद्यालय में मुआवजा राशि का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो सितंबर को प्रातः दस बजे गांव बिलासपुर तथा दोपहर बाद 1:30 बजे गांव राठीवास में मुआवजा वितरण किया जाएगा और चार सितंबर को प्रातः दस बजे गांव सिद्धरावली तथा पांच सितंबर को नरसिंहपुर व मोहम्मदपुर झाड़सा में मुआवजा राशि का वितरण किया जाएगा। छह सितंबर को नाहरपुर कासन के वृद्धाश्रम तथा दोपहर बाद नखरौला के ग्राम सचिवालय में लाभार्थियों को मुआवजा राशि वितरित की जाएगी। इसी प्रकार सात सितंबर को मानेसर तहसील कार्यालय में मुआवजा राशि का वितरण होगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों अथवा कंपनियों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है, उन्हें दी जाने वाली मुआवजा राशि सीधी उनके बैंक खाते में जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App