ग्वालथाई में सरिया उद्योग बंद

By: Aug 28th, 2017 12:15 am

कंपनी प्रबंधन ने दिया फंड की कमी का हवाला, 100 से ज्यादा कर्मियों का छिना रोजगार

newsबिलासपुर –  पंजाब राज्य से सटी सीमा पर ग्वालथाई औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत सबसे बड़े हिम स्टील नामक उद्योग ने प्रोडक्शन करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। उद्योग बंद करने के पीछे प्रबंधन ने उद्योग विभाग को फंड की कमी का हवाला दिया है और आश्वस्त भी किया है कि जैसे ही हालात सुधरेंगे प्रोडक्शन शुरू कर दी जाएगी। विडंबना यह है कि उद्योग के बंद होने से इसमें कार्यरत 100 से ज्यादा कर्मचारियों से रोजगार छिन गया है। यही नहीं, इस बड़े सरिया उद्योग के बंद होने से ग्वालथाई औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार एवं ज्यादा से ज्यादा निवेश के इच्छुक उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए प्रयासरत उद्योग विभाग की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक ग्वालथाई क्षेत्र में वर्तमान में छोटे-बडे़ 20 उद्योग ही कार्यरत हैं। दरअसल, पहले यह उद्योग सूरज फैब्रिक्स नाम से था और इस उद्योग में उत्पादित सरिए की देश के विभिन्न राज्यों में मार्केटिंग हो रही थी, लेकिन कुछ समय बाद लगातार घाटे के चलते उद्योग प्रबंधन आर्थिक तंगी का शिकार हो गया। इसके बाद बैंक की ओर से बाकायदा ऑक्शन की गई, जिसमें ऊना की नामी हिम स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने इसे खरीदा। उधर, उद्योग विभाग के बिलासपुर में कार्यरत महाप्रबंधक ज्ञान सिंह चौहान ने कहा कि हिम स्टील नामक उद्योग बंद हो गया है और इसका कारण उद्योग प्रबंधन के पास फंड की कमी होना बताया गया है। वहीं श्री चौहान के अनुसार ग्वालथाई में उद्योग विभाग ने 50 प्लॉटों का आबंटन कर रखा है।अभी वहां पर 500-500 मीटर के 20 प्लाट खाली पड़े हैं जिनका आबंटन अभी किया जाना बाकी है। 15 दिनों के भीतर प्लाट का आबंटन कर दिया जाएगा।

ग्रीन स्टार लगाएगी मिनरल वाटर प्लांट

दिल्ली की नामी ग्रीन स्टार कंपनी ने ग्वालथाई में मिनरल वाटर प्लांट लगाएगी। इस बाबत कंपनी को एक हजार मीटर का प्लाट आबंटित किया गया है। कंपनी ने आश्वस्त किया है कि 30 से ज्यादा स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App