घर में घुसा मलबा, एक कमरा ढहा

By: Aug 3rd, 2017 12:10 am

newsपंचरुखी —  खंड पंचरुखी के तहत गांव पंचायत कैलाशपुर में भू-स्खलन से मलबा घर में घुस गया, जिससे एक कमरा ढह गया। यही नहीं भू-स्खलन से अन्य दो मकानों पर भी खतरा मंडरा रहा है। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। भू-स्खलन के चलते उक्त पंचायत में जहां आशीष कुमार के मकान का एक कमरा ढह गया और काफी नुकसान हुआ, जबकि शेर सिंह कटोच व रतन लाल के घर के साथ भू-स्खलन होने से उनके मकान को भी खतरा  बना हुआ है। कैलाशपुर प्रधान मीना कटोच, उपप्रधान संजीव कटोच व पटवारी विशाल शर्मा ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर पंचायत प्रधान मीना ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि पीडि़तों को फौरी राहत के साथ तिरपाल इत्यादि मुहैया करवाई जाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App