घोषणापत्र नहीं, विजन डाक्यूमेंट करेंगे जारी

By: Aug 1st, 2017 12:01 am

नाहन – इस बार भारतीय जनता पार्टी चुनाव में घोषणा पत्र जारी नहीं करेगी। पार्टी चुनावी घोषणा पत्र के स्थान पर विजन डाक्यूमेंट जारी करेगी। ये शब्द भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता डा. राजीव बिंदल ने कहे। उन्होंने कहा कि इसकी रूपरेखा गत दिनों शिमला में आयोजित प्रदेश कार्य समिति की बैठक में तैयार की गई है। पार्टी ने बाकायदा विजन डाक्यूमेंट को लेकर वेबसाइट जारी की है। इस वेबसाइट पर प्रदेश का कोई भी नागरिक अपने सुझाव दे सकता है। मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि राज्य भर से आमजनस मानस के सुझाव के बाद ही विजन डाक्यूमेंट जारी किया जाएगा। पार्टी द्वारा एचपी बीजेपी विजन डाक्यूमेंट डॉट ओआरजी नाम से वेबसाइट लांच की है। इस वेबसाइट पर पार्टी ने प्रदेश के विकास को लेकर जनमानस के सुझाव मांगे हैं। डा. बिंदल ने कहा कि भाजपा द्वारा नया प्रयोग किया गया है, क्योंकि अब तक राजनीतिक पार्टियां लोक लुभावने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर लोगों के बीच जाते हैं, मगर भाजपा ऐसा नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। हालात ये हैं कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था निरंतर बिगड़ती जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App