चंबा-गैहरा तक लंगरों की जांच

By: Aug 22nd, 2017 12:10 am

newsचंबा —  मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर एनएच मार्ग पर चंबा से लेकर गैहरा तक सजे लंगरों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औचक्क निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने श्रद्धालुओं को परोसे जा रहे खाद्य पदार्थों को जांचा। इस निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर न पाए जाने पर लंगर समिति के सदस्यों को व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए गए और साथ ही खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मार्ग के इस हिस्से में पड़ने वाली मिठाइयों की दुकानें भी जांची और 50-60 किलो मिठाई को नष्ट भी करवाया। जानकारी के अनुसार मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर एनएच मार्ग पर श्रद्धालुओं के विभिन्न हिस्सों पर लंगर लगाए गए हैं। इन लंगरों में श्रद्धालुओं को विभिन्न तरह के व्यंजन परोसे जा रहे हैं। सोमवार को लंगर समितियों के भोजन व व्यवस्था जांचने के लिए ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र का दौरा किया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक आनंद ने चंबा से गैहरा तक सजे लंगर स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने लंगर समितियों को कुछ विशेष हिदायतें भी दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App