चिंतपूर्णी में मकानों के गिरने का खतरा

By: Aug 9th, 2017 12:05 am

चिंतपूर्णी —  चिंतपूर्णी क्षेत्र में भारी बारिश कहर जारी है। बारिश के कई घरों में पानी घुस गया है। कई रिहायशी मकानों को गिरने के डर से खाली कर दिया गया है। वहीं, अन्य जगह पर भी नुकसान हुआ है। लगातार मूसलाधार बारिश के चलते लोग सहम उठे हैं। धलवाड़ी गांव में बालकृष्ण के मकान को नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते मकान को भी खाली कर दिया गया है। ढूहल गांव वाला में संसार चंद का मकान पानी के बहाव से गिरने के कगार पर है, उसे भी खाली करवा दिया गया है। दुहल बगवाला में करीब अढ़ाई किलोमीटर सड़क पानी के बहाव से बह गई है। अंब सड़क पर जिला परिषद फंड से करीब साढ़े 12 लाख रुपए की राशि खर्च की गई थी। धर्मशाल महंता में मुख्य मार्ग पर राहत कार्य में दो जेसीबी मशीनें लगी हुई हैं। स्वान गांव में राजेश कुमार की गोशाला बारिश से बह गई। वहीं, आरसीसी दीवार भी गिर गई। स्वाना गांव के करडडीयाला में सड़क बह जाने से एक ही मोहल्ला दो हिस्सों में बंट गया। सुशील कुमार मिठ्ठू सहित अन्य करीब दस परिवारों का सड़क से संपर्क टूट गया है। भरवाई के कड़ोआ गांव में भी गांवों के रास्ते बारिश की भेंट चढ़ गए। धलवाड़ी, स्वाना, ज्वाल, वधमाना, धर्मशाल महंता आधी कई गांवों में रिहायशी मकानों पर गिरने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं, यदि बारिश बंद नहीं हुई तो समस्या इससे भी गंभीर हो जाएगी। लोग अपना कारोबार छोड़ कर अपने मकानों को बचाने में लगे हुए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App