चूड़धार में तीन हजार ने नवाया शीश

By: Aug 13th, 2017 12:05 am

नौहराधार – सिरमौर जनपद की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार जिसकी ऊंचाई लगभग समुद्र तल से 11900 फुट है दो दिन के अवकाश होने पर श्रद्धालुआें का तांता लगा है। शनिवार को करीब तीन हजार श्रद्धालु चूड़धार पहुंचे। करीब दो हजार श्रद्धालु तो शनिवार को ही चूड़धार पहुंच गए थे। नौहराधार रास्ते से रोज हजारों की तादाद में श्रद्धालु चूड़धार जा रहे हैं। चूड़धार के लिए हिमाचल से ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों से भी लोग आ रहे हैं। चूड़धार में चूड़ेश्वर सेवा समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए लंगर की उचित व्यवस्था की गई है। चूड़धार में चूड़ेश्वर सेवा समिति की ओर से रोजाना नियमित रूप से वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर का आयोजन किया जाता है। चूड़धार के लिए अक्तूबर माह तक श्रद्धालुओं का जाना होता है फिर चूड़धार के लिए कपाट बंद हो जाते हैं। अक्तूबर में बर्फ गिरनी शुरू हो जाती है फिर अप्रैल में कपाट खुलते हैं। उधर, सिरमौर का मशहूर मां भंगयणी मंदिर में भी लोग खूब जा रहे हैं। यहां पर भी भारत के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं ने माता के दर शीश नवाया। इसके अलावा मां भंगायणी मंदिर में मंदिर सेवा समिति की ओर से सक्रांति को भंडारे का आयोजन किया जाता है। गौरतलब है कि मां भंगयणी महल क्षेत्र की 23 पंचायतों की कुलिष्ठ हैं। इस बीच छह महीने तक गुग्गा पीर महाराज क्षेत्र के लोगों को हर विपदा व संकट में रक्षा करते हैं। उधर चूड़धार मंदिर में स्थित पुजारी कमलानंद जी महाराज ने बताया कि अवकाश के दिनों में बहुत ज्यादा श्रद्धालु आते हैं। शुक्रवार शाम को करीब दो हजार श्रद्धालु चूड़धार पहुंच गए थे। शनिवार को भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App