छात्रों ने स्कूल के आसपास लगाए 550 पौधे

By: Aug 27th, 2017 12:05 am

संगड़ाह – उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुधियाना में शनिवार को एनएसएस इकाई व स्कूल प्रशासन द्वारा वृक्षारोपण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने स्कूल परिसर व स्कूल के बाहर मौजूद खाली जमीन पर विभिन्न प्रजातियों के 550 औषधीय व सजावटी पौधे लगाए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय प्रधानाचार्य रामरतन बंगा ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य व एनएसएस प्रभारी ने मौजूद छात्रों को जैव विविधता, पर्यावरण संरक्षण व दिवंगत पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी के पर्यावरण संरक्षण में योगदान आदि मुद्दों पर जानकारी दी। एनएसएस यूनिट के अलावा अन्य स्थानीय छात्रों व शिक्षकों द्वारा भी पौधा रोपण किया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App