जल्द चकाचक होंगी द्रंग की सड़कें

By: Aug 13th, 2017 12:05 am

पद्धर – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राजस्व व विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने दं्रग विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से निर्मित धामू-दयोरी सड़क, छह करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से निर्मित शिवा-घ्राण सड़क तथा दो करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से निर्मित सत्यूर-थट्टा सड़कों के द्वितीय चरण के मैटलिंग-टायरिंग के कार्य का शुभारंभ किया। इसके बाद कौल सिंह ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवाबदार में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की लड़कियों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जागर-धार सड़क के लिए पांच लाख, मासड़-बाड़ी सडक के लिए पांच लाख, नियूल-बनौल सड़क के लिए आठ लाख, मासड़-बनौण सड़क के लिए चार लाख, शिवा-मैहणी-कून सड़क के लिए एक करोड़ 31 लाख तथा हटौण सड़क के लिए एक करोड़ 60 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जागर सड़क का निर्माण चार करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा, जिसे विधायक प्राथमिकता में डाला गया है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 10 हजार रुपए देने की घोषणा की।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App