जल्द बनेगा ननखड़ी क्रिकेट स्टेडियम

By: Aug 24th, 2017 12:05 am

सांसद अनुराग ठाकुर ने दिया आश्वासन, रामपुर में खोली जाएगी क्रिकेट आकादमी

रामपुर बुशहर— भारतीय जनता पार्टी मंडल रामपुर का प्रतिनिधि मंडल पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेम सिंह ध्रैक की अध्यक्षता में संसदीय क्षेत्र हमीरपुर सांसद एवं पूर्व बीसीसीआई अनुराग ठाकुर को नई दिल्ली में मिला। प्रतिनिधि मंडल में भाजपा महामंत्री शेर सिंह खुंद, खेलकूद प्रकोष्ट जिला महासू संयोजक पिंकू खुंद शामिल रहे। प्रतिनिधि मंडल ने अनुराग ठाकुर से आग्रह किया की ननखड़ी स्टेडियम का कार्य तुरंत शुरू किया जाए।  सांसद ठाकुर ने अवगत करवाया की ननखड़ी स्टेडियम के लिए बजट का प्रावधान हो चुका है जैसे प्रदेश सरकार से कार्य के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त आएगा कार्य तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। इसी तरह से रामपुर बुशहर में भी क्रिकेट अकादमी की शुरुआत करने के बारे मे कहा की प्रदेश सरकार से सराहन में स्थित स्टेडियम का क्रिकेट अकादमी चलाने के लिए पत्र लिख दिया गया है जैसे ही प्रदेश सरकार से सहमति पत्र प्राप्त होगा स्टेडियम का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। खेल प्रकोष्ठ के जिला महासू के संयोजक पिंकू खुंद ने कहा कि हाल ही में जब सांसद अनुराग ठाकुर ननखड़ी में आए थे तो उन्होंने घोषणाएं की थी। इस सदर्भ में भाजपा मंडल के पदाधिकारी उनसे मिले। ननखड़ी स्टेडियम के लिए बजट मुहैया करवाने के लिए भारतीय जनता पार्टी मंडल रामपुर ने सांसद अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App