जल्द बहाल करें सड़क-बिजली-पानी

By: Aug 9th, 2017 12:15 am

बरसात से हुए नुकसान की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को दिए आदेश

newsशिमला – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मानसून से हो रहे नुकसान को लेकर संबंधित अधिकारियों को  फील्ड स्टाफ को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं, ताकि सेब सीजन के दौरान यातायात को सुचारू बनाया रखा जा सके।  मंगलवार को यहां मानसून से हो रहे नुकसान को लेकर समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार के खतरे की चेतावनी तत्काल दी जानी चाहिए और ग्रामीण क्षेत्रों सहित सभी सड़कों की युद्ध स्तर पर पुनःबहाली सुनिश्चित बनाई जाए। इसके साथ वैकल्पिक मार्गों को क्रियाशील करने की नियमित रूप से मानिटरिंग हो। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को पाइप लाइनों की तुरंत मरम्मत सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए । वीरभद्र सिंह ने कृषि व बागबानी विभाग को भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के भी निर्देश दिए।  उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जल जनित रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने आपातकाल में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बचाव उपकरण व प्रशिक्षित श्रमशक्ति तैयार रखने के भी निर्देश दिए।   उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि सभी मार्गाें पर यातायात को सुचारू बनाए रखें। वीरभद्र सिंह ने कहा कि सभी जल विद्युत परियोजनाओं के अधिकारियों को यह सुनिश्चित बनाना होगा कि पूर्व चेतावनी के बाद ही जलाशय से पानी छोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि जलाशयों व बांधों से पानी छोड़ने के चौबीस घंटे पूर्व चेतावनी व सतर्कता का उचित प्रकार से प्रचार सुनिश्चित बनाना होगा। उन्होंने कहा कि उपायुक्तों, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य व विद्युत इत्यादि विभागों को   64 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है और आवश्यकता के अनुसार और राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। निदेशक बागबानी ने इस अवसर पर बताया कि सेबों की पेटियों की ढुलाई का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और अब तक विभिन्न मंडियों को 19 लाख से अधिक सेब की पेटियां भेजी जा चुकी हैं।

बागबानी-फसलों को नुकसान

प्रदेश में भारी बारिश के चलते फसलों को नुकसान पहुंचा है। खास तौर पर प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में खेतों में खड़ी फसल भारी बारिश के चलते खेतों में बिछ गई है। वही भू-स्खलन के चलते बागवानों को सेब की फसल मार्किट तक पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App